• कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई।
जौनपुर : बैठक में NAT परीक्षा, NAS सर्वे, सड़क सुरक्षा पर चर्चा समिति के संबंधित सदस्यों द्वारा की गई। सभी अधिकारियों को दीपावली एवं गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौशाला में जाकर गौ सेवा एवं गाय को गुड़ एवं चोकर खिलाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन विकास खंडों का निपूर्ण आकलन में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है वे सभी विकास खंड आगामी माह होने वाले NAT परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्ययोजना बनाकर करना सुनिश्चित करे। निपुण लक्ष्य प्राप्ति में खराब प्रदर्शन करने वाले विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए आगामी नैट परीक्षा में सुधार हेतु कहा गया।