• अयोध्या में खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, 60 किग्रा घी और 50 किग्रा छेना नष्ट, खोवा, दही, पनीर और मसालों के सैंपल भेजे लैब।
अयोध्या : उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया गया। इसमें खाद्य पदार्थों के 10 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। 60 किग्रा घी जब्त किया गया, जिसकी कीमत 32000 रुपए है। इसके अलावा 29719 रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ नष्ट किए गए। अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों के कारण एक भोजनालय को भी बंद करा दिया गया।अयोध्या में जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल की लगातार कारवाई जारी है। खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दलों द्वारा अयोध्या धाम स्थित चंद्रा स्वीट्स से खोवा, भैंस का दूध व शबरी रसोई से पनीर व दही के नमूने लिए गए! देवकाली रोड पर शिवशक्ति स्वीट से खोया तथा छेना मिठाई के नमूने लिए गये तथा 7000 हजार रुपए मूल्य का 25 किग्रा खोवा और 15000 हजार रुपए मूल्य की 50 किग्रा छेना मिठाई नष्ट कराई गई। राज पैलेस होटल पर 1719 हजार रुपए मूल्य के एक्सपायर्ड मसाले नष्ट कराए गए।रिकाबगंज स्थित मोहन स्वीट्स से बूंदी के लड्डू और नमन ब्रांड घी के नमूने लिए गये। वहां नमन घी के 4 टीन जब्त किये गये। जिसका वजन 60 किग्रा और मूल्य 32000 हजार रुपए है। इसी प्रतिष्ठान पर 6000 हजार रुपए मूल्य के 30 किग्रा अवशेष पदार्थ नष्ट कराये गए।रिकाबगंज स्थित लाल साईं बाबा भोजनालय से खोया व बेसन के नमूने लिए गये तथा अनहाइजीनिक परिस्थितियों में व्यवसाय किये जाने के कारण भोजनालय को बंद कराया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।