• श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, काशीपुराधिपति का लेंगे आशीर्वाद…
वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। सीएम काशीपुराधिपति का विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रों को संस्कृत में ही संबोधित किया। इसके बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगाने पहुंचे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। सीएम एयरपोर्ट रोड पर हनुमान जी की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण और मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।