• टैक्स चोरी मिलने पर दो व्यापारियों पर 20 लाख रुपये का जुर्माना।
अयोध्या : टैक्स चोरी मिलने पर दो व्यापारियों पर 20 लाख रुपये का जुर्माना स्टेट जीएसटी की एसआईबी ने शुक्रवार को दो प्रतिष्ठानों पर मारा था छापा स्टाक से 1.20 करोड़ रुपये का कम मिला था सामान।
जिले के बीकापुर और मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को हुई बोस्टेट जीएसटी की छापेमारी में न, लगभग 1.20 करोड़ रुपये के सामान स्टॉक में कम मिले हैं। बड़े पैमाने पर कर चोरी मिलने पर दो व्यापारियों पर 20 लाख का जुर्माना लगाया है। व्यापारियों ने जुर्माने की धनराशि जमा भी कर दी है!स्टेट जीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड-1 अरविंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त कर श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में एसआईबी की टीम ने बीकापुर स्थित रिमझिम मोबाइल सेंटर पर शुक्रवार को छापेमारी की थी। इस दौरान घोषित स्टॉक से 80 लाख रुपये का माल कम मिला था। व्यापारी से 15 लाख रुपये जमा कराया गया है। वहीं, बारुन में गुप्ता एजेंसी नामक परचून का प्रतिष्ठान है। यहां भी टीम ने जांच की तो बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली।
टीम की आरे से स्टॉक चेक करने पर 40 लाख रुपये का माल कम मिला, जिस पर पांच लाख रुपये व्यापारी से जमा कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply