• कब्जे के सम्बन्ध में स्थलीय एवं अभिलेखीय जाँच कर लगभग 8 वर्ष से चल रहे विवाद का निस्तारण कराया गया।
जौनपुर : जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी केराकत के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा तहसील केराकत अंतर्गत ग्राम बीरी बारी में स्थित गाटा संख्या 419/0.004 हे. लालमनी पुत्री मंगरू के कब्जे के सम्बन्ध में स्थलीय एवं अभिलेखीय जाँच कर लगभग 8 वर्ष से चल रहे विवाद का निस्तारण कराया गया।
इसी क्रम में तहसील सदर अंतर्गत तहसीलदार सदर तथा सी०ओ० चकबंदी के नेतृत्व में राजस्व एवं चकबंदी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जमैथा में लम्बे समय से चल रहे भूमि विवाद को काश्तकारों से वार्ता कर आपसी सहमती के आधार पर पैमाइश कर नियमानुसार कब्जा दिलाते हुए निस्तारण कराया गया। निस्तारण पर सभी पक्षों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी।