• शिक्षक का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है – मनीष श्रीवास्तव
बहराइच : आज कंचन कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित एक समारोह के तहत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों व प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक की ओर से प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने बच्चो और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा की शिक्षकों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है, शिक्षक अपने व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि समाज की उन्नति के लिए कार्य करता है, शिक्षक उस सड़क के सामान है, जो छात्रों के भविष्य को सवारने का कार्य करता है,और उन्हें उनके लक्ष्य तक ले जाता है.विद्यालय के को. डायरेक्टर अगम स्वरुप श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों को शुभकामनायें दी.इस अवसर पर डॉ. पंकज शुक्ला, शिवकुमार सिंह, विजय मिश्र, रंजीत सिंह, मो. माजिद सहित विद्यालय के शिक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।