किशनपुर सुपौल प्रखंड पशुपालन विभाग द्वारा खुर पक्का तथा मुंहपका बीमारी के विरुद्ध निशुल्क टीकाकरण की शुरुआत की गई ।
कोशी ज़ॉन से शिवनारायण सिंह
जिसका उद्घाटन किशनपुर उत्तर पंचायत के मुखिया दशरथ प्रसाद शाह एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं अवर प्रमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पिता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं अवर प्रमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं नोडल पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ,डॉक्टर संजय कुमार ,डॉक्टर जामबीर सहलेता , डा जवाहर प्रसाद ,एवं कर्मी रंजन कुमार ,ब्रह्मदेव कुमार, कुंदन कुमार ,ब्रिज किशोर कुमार ,सहित अन्य कर्मी कार्यक्रम में शामिल थे । इस मौके पर डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि आज से टीकाकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। टीका कर्मी घर-घर जाकर टीका देने का कार्य करेंगे । जो टीकाकरण सभी पंचायत में 20 दिनों तक चलेगा।