बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक नर्सरी के छात्र को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
यह घटना बदोसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवाधाम चौराहे पर हुई। मासूम छात्र स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। छात्र कोटवाधाम में स्थित एक स्कूल की नर्सरी का छात्र था।
चालक मौके से हुआ फरार स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बल और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर है। और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि आरोपी चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
मृतक छात्र का नाम दिव्यांश है।जो नर्सरी कक्षा में पढ़ता था पिकअप टक्कर मारते हुए उसे रौंदते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौके पर मौत फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई कर आरोपी पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोटर यश सिंह की रिपोर्ट