अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
महाशिवरात्रि को लेकर काशी विश्वनाथ धाम में विशेष इंतजाम मंगला आरती के खुल जाएगा कपाट, शयन आरती के साथ होगी श्रृंगार और सप्तर्षि आरती
वाराणसी। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन पर रोक रहेगी। वहीं सभी प्रकार के टिकट भी निरस्त रहेंगे। शयन के साथ ही श्रृंगार और सप्तर्षि आरती होगी। देवाधिदेव महादेव के विवाहोत्सव के लिए काशी विश्वनाथ धाम में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
महाशिवरात्रि पर बाबा के दर्शन को लाखों की संख्या में भक्त उमड़ेंगे। इसलिए भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की जा रही है। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन शुरू होगा। दर्शन का क्रम अनवरत चलेगा। दिन में होने वाली भोग, श्रृंगार और सप्तर्षि आरती रात में एक साथ होगी। रात में थोड़ी-थोड़ी देर पर भोलेनाथ की आरती होती रहेगी। इसलिए मंगला आरती नहीं होगी।
आधे घंटे में भक्त कर लेंगे दर्शन
पुलिस और मंदिर प्रशासन व्यावस्थाओं को बेहतर बनाने में जुट गया है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि भक्त लाइन में लगकर आधे घंटे में दर्शन कर बाहर निकल जाएं। इसके लिए मंदिर परिसर के अंदर अधिकारियों और पुलिस के साथ ही वालंटियर तैनात किए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं की मदद करेंगे