लापता तीन भाइयों ने की करोड़ों की ठगी
रिपोर्टर -सुमन कुमार पाण्डेय
-बिहार नवादा सिरदला
नवदा जिला के सिरदला थाना के शेरपुर गांव में एक धोखाधड़ी का मामला आया सामने । महिलाओं ने किया घर का घेराव । थाने में लिखित सूचना देकर शीघ्र कार्रवाई की भी मांग की गई।नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए विशेष दाल का गठन कर दिया गया है जो बनारस जाकर मामले की जांच कर रही है उन्होंने कहा कि जिस स्कॉर्पियो से तीनों भाई भागे वे उसे स्कॉर्पियो को भी बनारस में बरामद कर लिया गया है साफ तौर पर कहा जरहा है कि महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की गई है राशि हड़पने के नियत सहित तीनों भाई फरार हो चुके है। षडयंत्रकारी की पत्नी मेहरुनिशा ने सिरदला थाना में आवेदन देकर पति सहित तीन भाईयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर और नरहट हिसुआ प्रखंडों में हड़कंप मच गया. एक साथ तीन भाई गाड़ी समेत अचानक लापत्ता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस में खलबलीमच गयी. तीनों भाइयों ने नवादा, नालंद शेखपुरा सहित कई जिलों के महिलाओं से धोखाधङी की है। एक-एक महिला को पांच बैंकों से कर्ज दिलाकर उसकी राशि हड़प ली है पुलिस अधीक्षक अभिनव चीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम में शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम लापता तीनों भाईयों की टोह में जुट गए, पुलिस सूत्रों की माने तो शुरुआती जांच में पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट में काफी भिन्नता पायी गयी. पीड़ित महिला अनुसार गाड़ी सहित तीनो लापता भाई पटना गए हुए थे. जबकि पटना शहर से पूर्व टोल प्लाजा पर जांच में गाड़ी समेत तीनों भाई पहुँचे ही नहीं है. सीडीआर मुताबिक तीनी भाई का अंतिम लोकेशन उतर प्रदेश के बनारस में पाया गया ।
जहाँ मोबाइल बंद बताया जा रहा है. हालांकि बनारस पुलिस के मुताबिक लापता तीनो भाई का गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र में वाराणसी-इलाहाबाद हाई वे के सर्विस लेन पर से लावारिस स्थिति में बरामद हुई है. पीड़ित परिजनों मुताबिक तीनों भाईयों का मोबाइल 18 ऑक्टूबर यानी शुक्रवार से लगातार बंद आ रही है. 24 घंटे बीत जाने के वाद परिजनों ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है. काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को तीनों भाई सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर स्थित घर से नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा बाजार स्थित लाइफ स्पेस नामक अपनी दुकान के लिए निकला था. परिजनों मुताबिक कुछ देर के बाद शेखपुरा से भी उसी स्कार्पियो में सवार होकर तीनों भाई पटना के लिए प्रस्थान कर गया. देर शाम 09 बजे फोन करने पर बताया गया कि पटना से घर के लिए निकल चुके हैं। जो करीब 12 बजे रात्रि को तीनो भाई घर शेरपुर पहुँच जायेगे. जिसके बाद से तीनो भाईयों का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. 19 तारीख की सुबह तक जब तीनो भाई पर नहीं पहुंचा और मोबाइल बंद ही मिला. तब परिजनों ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है। लगभग हजार की संख्याओं मे महिलाओं ने शेरपुर गांव जकर हंगामा किया। तब कहीं ठगी का
मामला उजागर हुआ। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले एक डेड़ वर्षों से शेरपुर निवासी मोजीबुल हक के तीनो बेटा मो नईम अंसार, मो सईद और हफिजूर रहमान अपने गाँव शेरपुर में ही शेयर बाजार से संबंधित नेटवर्किंग का कार्य शुरू किया था. इससे पहले मो नाईम हैदराबाद मेंऔर मो साँद मुंबई में रह कर टैक्सी चलाता था. वहीं तीसरा लापता भाई हफिजूर रहमान अरब देश में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था. दो साल पहले गांव पहुँच कर नईम अंसार ने नेटवर्किंग का कार्य शुरू किया और अपने दोनों भाईयों को भी हैदराबाद और मुंबई से गाँव ही बुला लिया था. गाँव पर ही रहकर तीनो भाई लाइफ स्पेस नामक दुकान खोल कर गोरखधंधा शुरू किया. जिसमे हजारी महिलाओं को पहले जोड़ा, फिर कई माइक्रो फाइनेंस कंपनी से महिलाओं को लोन दिलाया। फिर सारा लोन का रकम खुद रख कर ऋणी महिलाओं को 02-04 हजार मासिक भुगतान करता था. साथही महिलाओं के आसाह पर मासिक रकम 02-04 हजार के बदले टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बैट्री इनवर्टर आदि दुकान से दिलवा देता था. वो भी फाइनेंस करवा कर जिसकी भनक शायद ही किसी महिलाओं को लगी होगी. सूत्रो मुताबिक इस गोरखधंधे की शिकार करीब 3000 महिलाएं बताई जा रही है. जिनके नाम पर पहले लाखों रुपये का कर्ज दिलवाया और हड़प लिया । फिर फाइनेंस करवा कर एलेक्ट्रोनिक्स उपकरण दिलवा कर महिलाओं पर अतिरिक्त कर्ज का बोझ डाल दिया,
इसके अलावा सिरदला प्रखंड सहित मेसकौर, रजौली और नरहट आदि प्रखंडों के कई रसुखदारो से 08 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर पर करीब करोड़ो रुपये नकद तीनो भाईयों द्वारा लेने की बात सामने आई है. अब तीनो भाईयों के अचानक गायब होने से करीच तीन हजार ऋणी महिलाओ और दर्जनो सुदखोरो कि चड़कने सांसों में ही अटक कर रह गयी है. पुलिस अधीक्षक ने भी बताया कि करोड़ रूपया ठगी के कारण है तीनों भाई गायब हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उत्तर प्रदेश में कैप कर रही है।
रिपोर्टर -सुमन कुमार पाण्डेय
राज्य -बिहार
जिला- नवादा
थाना- सिरदला