जरूरतमंद महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उनको अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करने से बड़ा कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। ऐसे कार्यों में लगी संस्थाओं का उत्सावर्धन सहयोग सभी को जरूर करना चाहिए। जिससे जरूरतमंद महिलाओं की हर संभव सहायता मदद हो सके।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने नगर पालिका परिषद के बाबू राम सिंह सभागार में गयासुद्दीन किदवई सोशल एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुनर मेले के उद्घाटन के वक्त व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने हुनर मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्रियों के स्टालों का अवलोकन कर खरीदारी की। इसके बाद उन्होंने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा, सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई के साथ गयासुद्दीन किदवई के जीवन पर मौलाना मुफ्ती फरहान अंसारी द्वारा लिखी पुस्तक “तज़िकरा-ए-अल्ताफ़-ए-बाराबंकी” का विमोचन किया और स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई के व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की और उनके जीवन से जुड़ी स्मृतियां को साझा किय। गोप ने आगे कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए हर उसे व्यक्ति संस्था को हर संभव सहायता मदद करना हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है स्वर्गीय गयासुद्दीन किदवई सोशल एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को हुनरमंद बनाकर स्वावलंबी बनाने का जो पुनीत कार्य किया जा रहा है। वह अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अविरल सिंह, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, फरूख मुबीन, मीनुद्दीन किदवई, हुमायूं नईम खां,मौलाना नूरुल हसन, अंजुम किदवई, ओवेस किदवई, दीपक गुप्ता,हशमत अली सहित नगर के तमाम संभ्रांत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।