रायबरेली महराजगंज तहसील के होनहार निर्भीक पत्रकार दादा शिवाकांत अवस्थी ने महराजगंज प्रेस क्लब की सदस्यता गृहण की।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट धनंजय सिंह जनई रायबरेली
रायबरेली महराजगंज तहसील के होनहार निर्भीक पत्रकार दादा शिवाकांत अवस्थी ने महराजगंज प्रेस क्लब की सदस्यता गृहण की इस मौके पर टीम के अध्यक्ष सन्तोष सिंह द्वारा पूरी प्रेस टीम के साथ फूल माला पहनाकर दादा का स्वागत किया इस मौके पर पत्रकार अनुराग मिश्रा ,अंजनीकुमार ,सोनी देवी ,सहित टीम के सभी पत्रकार साथी दादा को लड्डू खिलाकर अपनी टीम में शामिल किया हम सबके मार्ग दर्शक दादा शिवाकांत अवस्थी जी गरीबों की आवाज को पहली प्राथमिकता अपनी प्रेस रिपोर्टर में देते हैं।