रायबरेली महराजगंज तहसील के होनहार निर्भीक पत्रकार दादा शिवाकांत अवस्थी ने महराजगंज प्रेस क्लब की सदस्यता गृहण की इस मौके पर टीम के अध्यक्ष सन्तोष सिंह द्वारा पूरी प्रेस टीम के साथ फूल माला पहनाकर दादा का स्वागत किया इस मौके पर पत्रकार अनुराग मिश्रा ,अंजनीकुमार ,सोनी देवी ,सहित टीम के सभी पत्रकार साथी दादा को लड्डू खिलाकर अपनी टीम में शामिल किया हम सबके मार्ग दर्शक दादा शिवाकांत अवस्थी जी गरीबों की आवाज को पहली प्राथमिकता अपनी प्रेस रिपोर्टर में देते हैं।
Leave a Reply