सुशील को हराकर अमित बने प्राथमिक शिक्षक संघ पटियाली के अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक स्तरीय चुनाव हुआ संपन्न
रिपोर्ट जयचन्द्र कासगंज 9410827115

कासगंज जनपद के तहसील पटियाली में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ दिनेश शर्मा गुट का ब्लॉक स्तरीय चुनाव मंगलवार को पटियाली के श्री राम डिग्री कॉलेज में संपन्न हुआ। अमित द्विवेदी ने अपने प्रतिद्वंदी सुशील कुमार सिंह को 96 वोटों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया, वहीं वीरेंद्र सिंह ने मंत्री पद पर दीपक कुमार आर्य को 80 वोटों के अंतर से पराजित किया। चुनाव प्रभारी प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं जिलाध्यक्ष बदायूं संजीव शर्मा तथा प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष एटा राकेश चौहान की देखरेख में शिक्षकों ने सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उक्त चुनाव हेतु शिक्षकों में भारी उत्साह नजर आया और सभी ने बढ़ चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया। वहीं प्रत्याशियों के मध्य अंत तक हार जीत के लिए एक एक वोट की कश्मकश रही किन्तु चुनाव के अंतिम घंटे में अमित द्विवेदी का पलड़ा भारी हो गया। जीत के बाद समर्थकों में अत्यंत खुशी का माहौल था एवं नव चयनित अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों के हित में पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे।
इस दौरान राजेश कटारा मंडलीय मंत्री अलीगढ़, अरविंद शर्मा एवं जमीर आलम जिला सह संयोजक कासगंज, अरविंद दीक्षित, चंद्र देव दीक्षित, सत्येंद्र सिंह, अरविंद यादव, राजेश द्विवेदी, रितेश शर्मा, दीपक मिश्र, रतन प्रकाश, सत्य प्रकाश पाल, आलोक मिश्र, सुरजीत सिंह, मुनीश शर्मा, अभिषेक पांडे सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।















Leave a Reply