बाराबंकी : रिपोर्ट सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के शारदा सहायक नहर से पंजरौली माइनर के पास किसान रामू वर्मा के खेत में धान की कटाई चल रही थी धान की कटाई के समय खेत में निकला अजगर सांप अजगर को देखकर कटाई कर रहे किसानों के होश उड़ गए देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई और किसानों व गांव के बच्चों ने मिलकर अजगर सांप को एक बोरी में कैद कर वन विभाग की टीम को बुलाकर सौंप दिया सांप पकड़ने वाले किसान सचिन रामसागर जीतू आदि गांव के किसानों ने सांप को एक बोरी में कैद करके रामनगर वन विभाग टीम को बुलाकर सौंप दिया।
बच्चों ने बड़ी हिम्मत के साथ सांप को पकड़ा सांप की फुफकार देख अच्छे अच्छों के होश उड़ गए। बच्चों ने बड़ी हिम्मत करके उसे पकड़ लिया। बच्चों के साहस को सलाम करते हैं।
Leave a Reply