रिपोर्टर संतोष कुमार पांडे की रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या दिनांक : 15/10/2024
• रुदौली सड़क के घटिया निर्माण में फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज 2.76 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है भेलसर-रुदौली मार्ग का निर्माण।
अयोध्या : रुदौली तहसील क्षेत्र की भेलसर-रुदौली-इन्हौना मार्ग पर मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य में लापरवाही के चलते लोक निर्माण विभाग ने फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी और शासकीय क्षति की रिपोर्ट दर्ज कराई है।लोक निर्माण विभाग की ओर से भेलसर-रुदौली-इन्हौना मार्ग पर मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य का ठेका संतोष तिवारी प्रो एसोसिएट बिल्डर्स एवं ट्रेडर्स, 906 सिविल लाइन रघुकुल विद्यापीठ के बगल गोंडा को दिया गया था। फर्म की ओर से 16 मार्च को मार्ग के मरम्मत और नवीनीकरण शुरू कराया गया था।लोक निर्माण विभाग के खंड चार के सहायक अभियंता विकल्प कनौजिया का आरोप है कि सड़क निर्माण में तारकोल की मात्रा और गुणवत्ता में कमी पाई गई।नवीनीकरण कार्य में लेपित सतह में सीआरसी कराने के लिए ठेकेदार को कहा गया, लेकिन ठेकेदार ने कार्यस्थल पर न तो लेपिन में सुधार किया और न ही तारकोल की सीआरसी ही उपलब्ध कराई, जिसके चलते विभाग की ओर से लेपन कार्य निरस्त करने के लिए पत्राचार किया, लेकिन ठेकेदार ने जबरिया लेपन कार्य करा दिया। विभाग के मानक के अनुरूप कार्य न होने के कार्यस्थल पर लेपित सतह उखड़ गई और गिट्टी निकलने लगी विभाग का आरोप है कि निविदा शर्तों को नजरअंदाज कर धोखाधड़ी की गई और शासकीय क्षति की गई। रुदौली कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि सहायक अभियंता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है। उधर क्षेत्र के खैरनपुर निवासी संजय अग्रवाल का कहना है कि लगभग एक माह पहले भेलसर चौराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लेपन किया गया था। लेपन के बाद से ही गिट्टी उखड़ने लगी। दूसरे दिन ठेकेदार ने सड़क पर झाड़ लगवा कर फिर से गिट्टी डाली, वह भी उखड़ने लगी।