अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
वाराणसी मुख़्तार के भाई अफजाल का कांग्रेस करेगी समर्थन’ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले – मैं पार्टी का
लोकसभा चुनाव की तारीखें जस-जस नजदीक आ रही हैं, राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ने लगी है। इसी बीच वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर बात कर यूपी की सियासी गर्मी को बढ़ाने का काम किया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चंदौली से आगरा तक निकली भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का भारी समर्थन राहुल गांधी को मिला। सभी लोगों ने राहुल गांधी के मेहनत व उनके परिश्रम की प्रशंसा की है। अकेला व्यक्ति अत्याचार अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर के लड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में 6 विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर अजय राय ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। जो पार्टी के खिलाफ कार्य करेगा, पार्टी के खिलाफ वोट करेगा, उसके खिलाफ इस तरह के एक्शन का समर्थन करता हूं। राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के क्रॉस वोटिंग को लेकर अजय राय ने कहा कि यह उनके पार्टी का मसला है वह उसको देखेंगे।