अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
बनारस वीडीए सचिव ने सारनाथ में परियोजना का लिया जायजा, 31 मार्च तक काम पूरा कराने का सख्त आदेश दिया
वाराणसी। विकास प्राधिकरण सचिव डा. वेदप्रकाश मिश्रा ने सारनाथ में निर्माणाधीन परियोजना का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। वहीं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि अलग-अलग टीम बनाकर 31 मार्च तक काम पूरा कराएं।
सचिव ने सारनाथ स्थित विश्व बैंक सहायतित प्रो-पूअर परियोजना में चल रहे कार्यों (अशोका रोड, धर्मपाला रोड, ऋषिपत्तन रोड व लास्ट माइल कनेक्टिविटी, कैनोपी, सीवर लाइन, वाटर लाइन, वेंडिंग जोन, हार्टिकल्चर व इंटरप्रिटेशन वॉल) का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता देखी। वहीं अधिकारियों से जानकारी ली। कार्य़दायी संस्था केके कंट्रक्शन के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक रोड पर अलग अलग टीम लगाकर कार्य को 31 मार्च तक पूर्ण किया जाए। सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी