अमांपुर में रावण का पुतला दहन होते ही गूंज उठे जय श्रीराम के जयकारे
रिपोर्ट जयचन्द्र कासगंज 9410827115
कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बे में हर वर्षों की भांति एकादशी को मनाए जाने वाले दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रामलीला में रावण वध लीला देखने के लिए कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का दोपहर से ही पहुंचाना शुरू हो गया। रविवार को देवी मंदिर स्थित रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम और रावण की लीला का मंचन किया गया। रावण के पुतले में आग लगते ही पूरा मैदान प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। रावण दहन के दौरान एसडीएम सहावर कोमल पवार, सीओ सहावर शाजिदा नसरीन, थाना प्रभारी चंचल सिरोही व कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल सिंह मय पुलिस बल के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात रहे। श्रीराम लीला महोत्सव में प्रभु श्रीराम व उनकी सेना ने बैंडबाजों के साथ बारहद्वारी, सर्राफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, गुडमंडी होते हुए श्रीराम लीला मैदान स्थल पर पहुंची।
राम-रावण के बीच युद्ध हुआ। जिसमें भगवान श्रीराम का बाण रावण की नाभि में लगते ही दुराचारी रावण का अंत हो गया। श्रीराम के अग्निबाण से रावण का पुतला धूं-धूंकर जल उठा। रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर विधायक हरिओम वर्मा, दरवेश फौजी, रिंकू अग्रवाल, अध्यक्ष रूदप्रताप सिंह, सुधीर गुप्ता, रामौतार गुप्ता, विनय प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र वर्मा, संतोष पालीवाल, वीरी सिंह शाक्य, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीकृष्ण गौतम, पुष्पेंद्र कुमार, शिवम सोलंकी, आदित्य गुप्ता, पप्पू माहेश्वरी, विनीत मित्तल, सोनू गुप्ता, रामखिलाड़ी उपाध्याय, शुभम सोलंकी, ऋषभ, राहुल यादव, तिर्मल सिंह, भीमसेन कश्यप, मुनेंद्र वर्मा, राजकुमार आदि रामभक्त मौजूद रहे।