एक लाख की कीमत से बना 50 फुट का लम्बा रावण,-70 सालों से किया जा रहा है रावण दहन,
रिपोर्ट जयचन्द्र कासगंज 9410827115
कासगंज में रविवार को पूरे देश की तरह धूमधाम से दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। लोग रावण के पुतले बनाने और जलाने की तैयारी कर रहे हैं। कासगंज के प्रभु पार्क मैदान में रामलीला कमेटी द्वारा 55 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन रात 7 बजे किया जाएगा। हर साल इस पुतले के दहन को देखने के लिए मैदान में हजारों लोग जुटते हैं। प्रभु पार्क मैदान में रावण का पुतला दहन होगा बारहद्वारी इलाके में रामलीला का आयोजन हो रहा है। इस खास मौके पर प्रभु पार्क मैदान में रावण का पुतला दहन होगा। जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस पुतले को एक लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसे जलाने के दौरान शानदार आतिशबाजी की जाएगी। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कासगंज के प्रभुपार्क में पिछले 70 सालों से रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है।