Advertisement

महराजगंज : दुर्गा पूजा के डोल जूलुस पर पथराव,मुकदमा दर्ज।

www.satyarath.com

• दुर्गा पूजा के डोल जूलुस पर पथराव,मुकदमा दर्ज।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

महराजगंज निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया शिव मंदिर से निकले,नवरात्रि के नवें दिन दुर्गा पूजा के डोल जूलुस पर अराजक तत्वों ने भगवा ध्वज फाड़ कर फेंक दिया और पत्थर बाजी किया। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।पुलिस ने 12 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व पर हरिओम पांडेय एवं उनके साथियों द्वारा दुर्गा पूजा का डोल जुलूस निकाला जा रहा था।

www.satyarath.com

बताया जा रहा है कि डोल जुलूस शाम करीब 7:30 बजे मिश्रौलिया शिवमन्दिर से निकल कर कुछ ही दूर आगे बढ़ा ही था,की पूर्व से मौजूद कुछ उपद्रवी युवकों ने जुलूस में लगाए गए भगवा ध्वज को नोंच लिया और फाड़ कर फेंक दिया।अभी लोग मामला कुछ समझ पाते तब तक अराजक तत्वों ने पत्थर बाजी शुरू कर दिया।

www.satyarath.com

यह दुर्गा पूजा का डोल जुलूस मिश्रौलिया गांव के शिव मंदिर से निकल कर बैठवलिया बाजार होते हुए वापस शिव मंदिर पर आकर समाप्त होता है।दुर्गा पूजा का डोल जुलूस गांव के शिव मंदिर से निकल कर अभी जैसे ही एक विशेष समुदाय का मोहल्ला पार कर नूरी मस्जिद के पास पहुंचा की, मस्जिद में पूर्व से मौजूद कुछ अराजक तत्वों ने,जुलूस में शामिल भगवा ध्वज को खींच कर फाड़ कर फेंक दिए।अभी जुलूस में शामिल लोग कुछ समझ पाते की उपद्रवियों ने पथराव भी कर दिया। इस घटना में कई के घायल होने की भी खबर मिली है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए, किसी तरह मामले को शांत कराया।और 12 नामजद तथा 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।गांव में तनाव है,फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

सत्यार्थ वेब न्यूज

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!