6 सालों से ए सी पी सुविधा न मिलने से नाराज़ सफाई कर्मचारियों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन ।
रिपोर्ट जयचन्द्र कासगंज 9410827115
कासगंज :- आज उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज के बैनर तले विकास भवन कासगंज पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक को बीरीसिंह शाक्य पूर्व महामंत्री की अध्यक्षता में ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन के दौरान जिला संयुक्त मंत्री नदीम अख्तर ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों को पिछले 6 साल से एसीपी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि सभी कार्यवाही पिछले 2 वर्ष पूर्व ही पूरी कर ली गई थी। परंतु विभागीय बाबुओं की लापरवाही से लगभग डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों को एसीपी का लाभ 6 साल से नहीं मिल पा रहा है। जबकि दिसंबर 2024 से सफाई कर्मचारियों को दूसरी एसीपी सुविधा मिलने का समय पूर्ण होने जा रहा है । जब विभागीय बाबू सफाई कर्मचारियों को पहली ए सी पी सुविधा का लाभ 6 सालों में नहीं दे पाए तो दूसरी एसीपी का लाभ अगले 10 सालों में कैसे दे पाएंगे। शासन और निदेशालय से आधा दर्जन आदेश जारी होने के बाद भी आज तक सफाई कर्मचारियों की ज्येष्ठता सूची/कोटिक्रम सूची आज तक तैयार नहीं की गई। जिससे कर्मचारी के भविष्य से खिलवाड़ की जा रही है। यदि सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति के रास्ते खुलते हैं तो ज्येष्ठता सूची का तैयार न होना सबसे बड़ा रोड़ा बन जाएगा।
ज्ञापन के अंत में जिला कोषाध्यक्ष सुखबीर सिंह और अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के लगभग 80 सफाई कर्मचारियों ने आज तक अपनी तैनाती पंचायत ही नहीं देखी है। इन कर्मचारियों को कई वर्षों पहले सरकारी अधिष्ठानों , सरकारी वाहनों , अर्दली, अधिकारियों के निजी आवासों , विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संबंधिकरण किया गया था। परंतु सफाई कर्मचारियों को संबद्ब करने के बाद विभाग उन्हें पूर्ण रूप से भूल चुका है कि वह पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारी हैं और उन्हें पंचायत पर सफाई कार्य भी करना चाहिए। इस सब को दरकिनार करते हुए जिला पंचायत अधिकारी महोदय कासगंज में नियम विरुद्ध जाकर वर्तमान में सभी समबद्धिकरण कर्मचारियों की तैनाती पंचायत पर अन्य कर्मचारियों को संबद्ब किया है। जिसमें पंचायत पर काम करने वाला कर्मचारी अपने गांव के साथ साथ भी संबंद्बिकरण पर चल रहे सफाई कर्मचारियों के गांव पर भी सफाई करेगा। उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर 14 नवंबर तक धरना प्रर्दशन को स्थगित किया गया है। यदि 14 नवंबर तक सभी 80 सफाई कर्मचारियों के संबद्बीकरण समाप्त कर पंचायत पर नहीं भेजा गया, सभी वांछित 150 सफाई कर्मचारियों को ए सी पी सुविधा का लाभ नहीं दिया गया और जनपद कासगंज के सभी सफाई कर्मचारियों की ज्येष्ठता सूची/कोटिक्रम सूची तैयार नहीं कराई गई तो संगठन द्बारा 15 नवंबर से पुनः आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, नदीम अख्तर संयुक्त मंत्री/मंण्डल अध्यक्ष, ब्रजेश कुमार मंडल महामंत्री, सुखबीर कुमार जिला कोषाध्यक्ष, कमल सिंह संप्रेक्षक , रवि कुमार, किशोर कुमार , सुशील कुमार, राकेश कुमार, बाबूराम, विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजाराम , बेणीराम, अयोध्या प्रसाद, अजय माथुर, सतीश चंद्र माथुर, दिनेश कुमार, प्रवेश कुमार, बबलेश कुमार, यबलेश कुमार, अयोध्या प्रसाद, सतीश चंद्र, जय सिंह, श्याम सिंह, संजय कुमार , सुनील कुमार , भोजराज, जोगिंदर सिंह, राकेश, राजू, मुकेश कुमार ,मनोज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, ओमवीर सिंह , दौलत कुमार, सत्यपाल सिंह, खेतपाल सिंह, भंवर पाल, राकेश कुमार, उदयवीर सिंह, अजय कुमार, राम अवतार सिंह, महिपाल सिंह, सुरजीत कुमार , रंजीत कुमार , सोनपाल सिंह , मोनू, युधिष्ठिर सिंह , शैलेंद्र कुमार , ओमकार, ओमपाल सिंह यादव , जितेंद्र कुमार, सूबेदार सिंह, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार , कमलेश कुमार, श्याम बाबू ,भगवती प्रसाद, आशीष कुमार , प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे। निवेदक उ० प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा कासगंज।

















Leave a Reply