• डीएम एवं एसपी ने संयुक्त गश्त कर सुरक्षा का एहसास कराया।
महराजगंज में दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कोतवाली थाना पुलिस के साथ महराजगंज नगर के मुख्य चौराहा,कॉलेज रोड,हनुमानगढ़ी चौक एवं फरेंदा रोड पर पैदल गस्त कर आमजन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया।
इस दौरान उन्होंने पूजा पांडालों का भी निरीक्षण किया। पूजा पांडालों के निरीक्षण दौरान उन्होंने जगत जननी मां दुर्गा का पूजन अर्चन भी किया।
अधिकारियों ने पूजा समितियों से कहा कि,पूजा पांडालों में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को सुविधा का खास ख्याल रखा जाए।