• झोला छाप डॉक्टर गिरफ्तार,गैर ईरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज।
महराजगंज : जनपद के श्याम देऊरवा थाना पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को कड़ी मशक्कत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण छः वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई थी।
थाना क्षेत्र के धनहा नायक गांव निवासी मुनीब निषाद की तहरीर पर श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जयराम गौंड के खिलाफ गैर इरादतन हत्या,मारपीट व जान से मारने की धमकी सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से छः वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। मासूम बच्ची की मौत के मामले में, आरोपी डॉक्टर जयराम गौंड के क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग के प्राइवेट अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ.राजेश द्विवेदी ने जांच कर तत्काल सील कर दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकमी थाना पुलिस आरोपी झोलाछाप डॉक्टर जयराम गौंड की तलाश में जुट गई। बुधवार को श्यामदेऊरवा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जयराम गौंड को परतावल के मुरारी चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी डॉक्टर जयराम गौंड को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।