पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,
पत्नी से अवैध संबंध का शक था तभी मार दिया,
कासगंज -रिपोर्ट जयचन्द्र
9410827115
एंकर – कासगंज की कोतवाली पटियाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश विकास को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और गोली भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, विकास ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में बकराई गांव में उदय चौहान नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद विकास मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नरथर स्टेशन के पास से विकास को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि उदय का उसकी पत्नी से संबंध है, इसलिए उसने उसकी हत्या की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
वाइट अपर्णा रजत कौशिक( पुलिस अधीक्षक कासगंज)