न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
आज दिनांक 10.10.2024 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जिसकी थीम “कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है” के अवसर पर
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
जिला चिकित्सालय गुना में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गुना विधायक माननीय श्री पन्नालाल शाक्य जी विशेष अतिथि जिला चिकित्सालय गुना सिविल सर्जन डॉ आर.एस. भाटी मनोरोग विशेषज्ञ, मन कॉलेज से HOD डॉक्टर भावना मुकुंद क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
कार्यक्रम की शुरूआत माननीय विधायक जी द्वारा सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुई कार्यक्रम चार चरणों में संपन्न हुआ प्रथम चरण में मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किया गया दूसरे चरण में मानसिक रोगी के देखभाल कर्ताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम तीसरे चरण में अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक व स्टाफ को स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में बताया गया चतुर्थ चरण में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उचित परामर्श दिया गया कार्यक्रम में माननीय विधायक जी ने भी मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर अपने विचार रखें कार्यक्रम में डॉक्टर आर एस भाटी द्वारा डॉक्टर व स्टाफ को अपने कार्य स्थल की वजह से होने वाले स्ट्रेस को वह किस तरह से कम कर सकते हैं एवं किन-किन वजह से स्ट्रेस होता है और वह स्ट्रेस कब मानसिक बिमारी में बदल जाता है के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी डॉ भावना मुकुंद ने भी बताया कि सबसे पहले तो हमें यह पता करना होगा कि मानसिक बीमारी के लक्षण क्या है और मानसिक बीमारी कैसे होती है और जब मानसिक बीमारी के लक्षण मौजूद हो तो छुपाना नहीं है और इलाज के लिए मनकक्ष में आकर इलाज ले इससे यह होगा कि। आपकी मानसिक बीमारी कुछ समय में ही ठीक होने लगेगी और यदि आप कई दिनों तक बीमारी के बारे में बताओगे नहीं और छुपा कर रखोगे तो ऐसी स्थिति में आपको लंबे समय तक इलाज लेना रहेगा और आपका मानसिक स्वास्थ्य और ज्यादा बिगड़ जाएगा इसलिए मानसिक बीमारी के बारे में जो स्टिग्मा लोगों के अंदर है उसको दूर करना बहुत जरूरी है कार्यक्रम में मनकक्ष में पदस्थ डॉक्टर अंकिता रघुवंशी द्वारा
मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के देखभालकर्ता के लिए समझाइस दी गई कि वह किस तरह से मरीज का ध्यान रखें और समय-समय पर मरीज को दिखाने के लिए आए समय पर दवाइयां खिलाए सभी तरह की भ्रांतियों से दूर रखे इसलिए आप अपने मरीज का ध्यान स्वयं रखें और समय-समय पर अपने डॉक्टर से सलाह लेते रहे एवम जिला अस्पताल में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी को स्ट्रेस मैनेजमेंट कैसे करे यह भी बताया गया कार्यक्रम में डीआरपी डॉक्टर अंशुल शाक्य के द्वारा भी मानसिक बीमारी एवं उनके लक्षणों के बारे में जानकारी दी मनकक्ष से इंचार्ज प्रज्ञा मांडवे द्वारा गर्भवती महिलाओं मैं गर्भावस्था एवं डिलीवरी के बाद क्या-क्या मानसिक बीमारियां हो सकती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मैटरनिटी स्टाफ को बताया कि किसी भी गर्भवती महिला में मानसिक रूप से अस्वस्थ लक्षण होने पर स्क्रीनिंग पर मनकक्ष 22 नंबर में भेजें कार्यक्रम में मनोरोग नर्सिंग ऑफिसर रवि सिंह यादव द्वारा टेली मानस एवं मनहित के बारे में जानकारी प्रदान कर मनहित ऐप स्टाफ को अपलोड करवाया। नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रेम अश्वरे द्वारा मानसिक स्वास्थ्य क्या है बताया गया एवम जिला अस्पताल में 22नंबर कमरा मन कक्ष विभाग समय समय पर आके अपना इलाज कराने की अपील की कार्यक्रम में मन कॉलेज के एमफिल छात्र-छात्रा एवं प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे मन कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में संदेश दिया गया कार्यक्रम के अंत में मरीजों को शिविर लगाकर स्क्रीनिंग कर दवाइयां वितरण की गई संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग ऑफिसर अर्चना आचार्य द्वारा किया गया कार्यक्रम में सीएमएचओ कार्यालय से सत्येंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72