Advertisement

विश्व मानव अधिकार दिवस पर “स्वच्छता अधिकार” कार्यशाला का आयोजन

विश्व मानव अधिकार दिवस पर “स्वच्छता अधिकार” कार्यशाला का आयोजन

गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

गुना । जिले के विकासखंड – बमोरी ब्लाक में सिनर्जी संस्थान द्वारा एस.बी.आई. फाउंडेशन के सहयोग से चलाये जा रहे संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित 20 ग्रामों में श्री राजकुमार ऋषिशेस्वर ( सी.एम.एच.ओ. ) के निर्देशन में नियमित रूप से निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रहीं हैं इसी क्रम में डॉ. लक्ष्मी कुमार जी (BMO – बमोरी ) के मार्गदर्शन में CHC बमोरी के मीटिंग हाल में विश्व मानव अधिकार दिवस पर “स्वच्छता अधिकार” कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे स्वस्थ विभाग, पंचायत विभाग से विभिन्न अधिकारी एवं आशा कार्यकर्तायें एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का शुभारम्भ BPM श्री प्रदीप शर्मा एवं BCM श्री भूपेंद्र पवार द्वारा किया गया । कार्यक्रम कि शुरुआत में सिनर्जी संसथान से दीपक अग्रवाल द्वारा SBI फाउंडेशन के सहयोग से संचालित “क्लिनिक ऑन व्हील्स” कार्यक्रम कि जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ दिया जाना है जिससे की लोगो को प्राथमिक स्वास्थ सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े और उन पर आर्थिक बोझ भी न बढे।


विकास संवाद से श्री मंगेश सोनी द्वारा विश्व मानव अधिकार दिवस के आयोजन एवं इसके महत्त्व कि जानकारी देते हुए। विश्व एवं भारत में प्राप्त मौलिक अधिकारों कि चर्चा की साथी बताया गया कि गांव के सतत विकास एवं एनीमिया और कुपोषण में कमी लाने के लिए समुदाय की पहल होना बहुत ही अनिवार्य है जिसके लिए गांव में बनी हुई वैधानिक समितियां मात्र सहयोगिनी समिति ,ग्राम सभा स्वास्थ्य ग्राम तदर्थ समिति एवं स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपनी भूमिका निभानी होगी इन समितियों के गठन एवं कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रदीप शर्मा जी एवं रामकुमार शर्मा जी द्वारा स्वच्छता को लेकर मानव अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि साफ पानी, स्वच्छ शौचालय, कचरा प्रबंधन, हाथ धोने की सुविधा और स्वस्थ जीवन परिवेश यह केवल स्वास्थ्य से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि यह मानव अधिकारों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी माना जाता है। श्री भूपेंद्र पवार द्वारा बताया गया कि भारत में भी स्वच्छता को मानव गरिमा से जोड़ते हुए कई अभियान चलाए गए हैं जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, घर–घर शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता सुविधाएँ शामिल है। कार्यशाला में स्वछता एवं उससे जुड़े मुद्दों पर जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार युवाओं को को केन्द्रित करते हुए, उन्हें नेतृत्व प्रदान कर सरकारी योजनाओं को और भी प्रभावी तरीके से लागु करते हुए, देश को स्वछता की तरफ आगे जा सकते है।
कार्यशाला के अंत में सिनर्जी संस्थान की रजनी पटेल एवं रामगोपाल मीना द्वारा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी एवं सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राहुल, प्रदुमन मीना, दीपक नामदेव, कृपाल लोधा, खगेन्द्र रघुवंशी, RKSK से श्रीमती पूजा ओझा का विशेष सहयोग प्राप्त है। सिनर्जी संस्थान के दीपक अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!