Advertisement

हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का मंत्र पीएम मोदी का लक्ष्य : सुरेंद्र शर्मा

हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का मंत्र पीएम मोदी का लक्ष्य : सुरेंद्र शर्मा

(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)


आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा ने की पत्रकार वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं हम चिप भी बनायेंगे और शिप भी बनायेंगे : श्री शर्मा

गुना। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” को लेकर भाजपा जिला गुना की पत्रकार वार्ता बुधवार को स्थानीय गार्डन गुना में आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरेन्द्र शर्मा ने आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अपनाने का जिलेवासियों से आग्रह किया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, जिला उपाध्यक्ष गिर्राज भार्गव एवं जिला महामंत्री संतोष धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विस्तार से प्रकाश डालते हुए सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर जो स्वदेशी का मंत्र है उसे जन आंदोलन बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न कार्यक्रमों की रचना की है। हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी इस मंत्र को लेकर हमारा यह लक्ष्य विश्व के सामने प्रकट हे। आत्म निर्भर भारत को लेकर भाजपा द्वारा महिला सम्मेलन व्यापारी सम्मेलन विधानसभा सम्मेलन इत्यादि की रचना की गई है। घर घर स्वदेशी अपनाने के लिए विधानसभा स्तर पर सम्मेलन सारे प्रदेश में हो रहे हैं और आज बुधवार को गुना विधानसभा का सम्मेलन भी आयोजित किया गया हे। उन्होंने कहा कि इस समय विश्व के सभी देश अपने देश की अर्थव्यवस्था अपने देश को उत्पादन के बारे में सोच रहे हैं
कभी WTA बना था विश्व व्यापार संगठन जो अब समाप्त जैसा ही है चाइना अमेरिका जैसे देश केवल अपनी अर्थव्यवस्था की चिंता ही कर रहे हैं। माननीय प्रधान मंत्री जी के आव्हान पर यह जो स्वदेशी का अभियान है किस प्रकार से भारत आत्म निर्भर बने और आत्म निर्भर भारत से ही हम विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि स्वदेशी के आधार पर आज भारत लगातार आगे बढ़ रहा है आज हम जापान को पीछे छोड़कर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं आने वाले तीन वर्षों में हम जर्मनी को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे।
भारत पिछले 4 सालों में विश्व में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थ व्यवस्था बन चुका है और आगे भी रहने वाला है यह विश्व बैंक IMF इत्यादि सभी संगठन एक चमकता हुआ स्टार बोल रहे हैं। और मुझे पूरा विश्वास है कि जब हम 2047 में भारत की आज़ादी की 100 वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे उस समय हम दुनिया की नंबर 1 की अर्थव्यवस्था में होंगे।इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जितनी तारीफ की जाए कम है।
जब देश आजाद हुआ उस समय जो हमारी उद्योग नीति थी। श्री शर्मा ने कहा कि
17 क्षेत्र सीमेंट लोहा बड़े औद्योगिक उत्पाद है इत्यादि बड़े क्षेत्रों को उन्होंने सरकार के लिए रिजर्व कर दिया था ।
1991 में जब उदारीकरण (LPG) का दौर आया तब इन वस्तुओं का उत्पादन निजी क्षेत्र के माध्यम से होना प्रारंभ हुआ।
उसके बाद भी देश में 15 साल और कांग्रेस की सरकार रहीं। उन्होंने कभी देश की अधोसरंचना (इंफ्रास्ट्रक्चर)की चिंता नहीं की देश की अर्थ व्यवस्था कैसे मजबूत हो कभी चिंता नहीं की, देश का निर्यात कैसे बड़े कभी चिंता नहीं की
यह भाजपा ही है जिसने देश के इंफ्रा स्ट्रक्चर की चिंता की। श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क,स्वर्णिम चतुर्भुज
राष्ट्रीय राजमार्गों का उन्नयन हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही देश की अधोसरंचना पर ध्यान दिया उन्होंने कहा कि भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व स्तरीय होना चाहिए। कांग्रेस की सरकार के समय मात्र ढाई लाख करोड़ रुपया प्रतिवर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होता था आज मोदी जी के नेतृत्व में 12 लाख करोड़ रुपया प्रतिवर्ष सड़क बंदरगाह और हवाई अड्डा निर्माण में खर्च हो रहा है।
इसी लिए हमें आज हर जगह चमचमाता हुआ भारत दिख रहा है उसी का असर हमे मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है
नर्मदा विकास पथ, मालवा विकास पथ,चंबल विकास पथ(676 km),विंध्य विकास पथ(961 km) ,बुंदेलखंड विकास पथ यह सब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ही देन हैं। उन्होंने कहा कि 299 किमी लंबा 5000 करोड़ रुपए की भारत माला परियोजना , ओंकारेश्वर में विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, भोपाल और इंदौर में मेट्रो इंदौर में 35 मंजिला स्टार्ट अप पार्क जो 22 एकड़ में बन रहा है। धार में पी एम मित्र पार्क जहां से हमारे कपास और रेशम के उत्पादों का बड़ी संख्या में निर्यात होगा, केन वेतवा सिंचाई परियोजना 44600 करोड़ की जिससे बुंदेलखंड के लाखों किसानों का जीवन स्तर सुधरेगा, 6 हजार करोड़ की माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना कूनो नदी पर इससे हमारे गुना शिवपुरी श्योपुर के किसानों का जीवन स्तर सुधरेगा। उन्होंने कहा कि गुना में पासपोर्ट कार्यालय, स्पाइस पार्क आदि विभिन्न अधिसंरचना के विकास के यह काम डबल इंजन की सरकार में हुए हे।
दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मध्यप्रदेश में पहले शिवराज सिंह जी चौहान और अब वर्तमान के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर हर वर्ग के उत्थान के लिया कार्य किए जा रहे हे। कांग्रेस के समय में हम इन कामों की कल्पना भी नहीं कर सकते थे जो आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे हैं। अधिसंरचना मजबूत होगी तो ही हम आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार कर सकते हैं यह मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों से आह्वान किया डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया,स्टैंड इन इंडिया और मेक इन इंडिया का। उन्होंने पहले ही आह्वान किया कि भारत में आकर उद्योग लगाओ
उन्होंने देश वासियों से आह्वान किया कि भारत केवल उपभोक्ता या आयातक नहीं रहेगा उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि मेक फॉर द वर्ल्ड आप विश्व के लिए समान बनाओ।
उसी का परिणाम है कि आज मोबाइल क्षेत्र में पहले हम पूरा आयात करते थे आज मोबाइल निमार्ण में हम विश्व में दूसरे स्थान पर हैं और मोबाइल निर्यात में हम तीसरे स्थान पर हैं।।
2014 से पहले हम यह सोच भी नहीं सकते थे कि इस प्रकार की चीजें भारत में होंगी। रक्षा क्षेत्र में बुलेट प्रूफ जैकेट,गोला ,बारूद सब कुछ बाहर से आता था मोदी जी प्रधानमंत्री बनते ही कहा हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होंगे हम रक्षा उत्पाद भारत में ही बनायेंगे।
आज हम बुलेट प्रूफ,गोला ,बारूद ,आकाश और ब्रह्मोस मिसाल भी हम बना रहे हैं यह वही आकाश और ब्रह्मोस हैं जिन्होंने पिछले दोनों पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों की सजा दी थी।
पाकिस्तान की धरती पर जाकर उनके आतंकी अड्डों को नष्ट किया,हवाई अड्डों को तहस नहस किया आज सारा विश्व भारत से तेजस,आकाश और ब्रह्मोस और अन्य रक्षा उत्पादों की मांग कर रहा है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करना चाहिए आज देश का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है।
2014 में हम 6860 करोड़ का रक्षा निर्यात करते थे 2024–25 में बढ़कर यह 23622 करोड़ हो गया है। श्री शर्मा ने कहा कि कैसे भारत आत्मनिर्भर बनेगा टेलीविज़न मोबाइल कंप्यूटर गाड़ी में जो चिप लगती है वह भारत में बने यह कभी कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सेमी कंडक्टर की यूनिट भारत में लगे
मोबाइल का हार्डवेयर 200 से लेकर 2000 का और उसकी चिप 10000 की, टीवी का बाकी सामान 2000 का लेकिन उसकी चिप 20000 की या 25000 की आती है देश का बहुत सारा पैसा इस कारण विदेश जाता था।
सेमी कंडक्टर लगाने के बहुत ज्यादा पैसा चाहिए यह देश के उद्योगपतियों का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर विश्वास ही है कि अब देश में 6 सेमी कंडक्टर लग रहे हैं।
इसी साल 2025 में गुजरात के सेमीकंडक्टर प्लांट से उत्पादन शुरू हो जायेगा।
यह सारी वस्तुएं तो सस्ती होंगी ही हम आगे चलकर विश्व के निर्यातक भी बनेंगे।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं हम चिप भी बनायेंगे और शिप भी बनायेंगे। आज हमे गर्व होता है कि हमारा UPI विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेट फॉर्म है। अनुसंधान के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़े हैं। मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश भी आत्मनिर्भर भारत का महत्वपूर्ण घटक बनकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनने की ओर अग्रसर है विभिन्न इन्वेस्टर मीट के माध्यम से 30 लाख करोड़ के एम ओ यू हुए हैं जिनसे 23 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
हमारा सांची दूध अब मध्यप्रदेश ही नहीं देश में बिकेगाश्री शर्मा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ओरछा में राम राजा लोक का भूमि पूजन करने वाले हैं महाकाल लोक की तर्ज पर प्रदेश में ऐसे 11 लोक और बनेंगे इससे आध्यात्मिक चेतना का जागरण तो होगा ही स्थानीय निवासियों की आय में भी पर्यटन के माध्यम से कई गुना वृद्धि होगी आज उज्जैन का महाकाल लोक इसका साक्षात प्रमाण है। (मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!