फरार वारंटियों पर गुना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जिले में गुना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत चांचौड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
👮♂️ 26 साल पुराने छेड़छाड़ प्रकरण में करीब 17 साल से फरार स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार।
🔹 वारंटी — नन्नूलाल बसोड़ निवासी ग्राम बापचा बिक्रम
🔹 प्रकरण — अपराध क्र. 324/99 धारा 354, 456 भादवि (थाना चांचौड़ा)
🔹 वारंट जारी — वर्ष 2008 से फरार
गुना पुलिस का अभियान लगातार जारी है — फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों और वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश और प्रभावी कार्रवाई जारी हैं।
















Leave a Reply