Advertisement

रूठियाई में प्राण घातक मारपीट के मामले में धरनावदा थाना पुलिस ने इनामी आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया

रूठियाई में प्राण घातक मारपीट के मामले में धरनावदा थाना पुलिस ने इनामी आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया

गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी पर उदघोषित है 10,000/- इनाम

* गुना*
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी

गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रुप में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे और उनकी टीम द्वारा जन्‍माष्‍टमी के दिन रूठियाई में प्राण घातक मारपीट के प्रकरण में फरार दूसरा 2000/–रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है । 16 अगस्‍त 2025 को फरियादी विशाल कुमार पुत्र लालताप्रसाद शर्मा निवासी रूठियाई थाना धरनावदा के द्वारा रूठियाई चौकी पर पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि आज दिनांक 16 अगस्‍त 2025 को रूठियाई सदर बाजार स्थित राधाकृष्‍ण मंदिर पर त्‍यौहार मनाने के लिए मंदिर के पास ही स्थित चाय की एक दुकान के मालिक रीतेश मीना से उसने दुकान के सामान को थोड़ा अंदर करने का बोला तो रीतेश मीना उसे गालियां देने लगा और जब उसने गाली देने से मना किया तो रीतेश मीना ने अपने साथियों फरीद खांन, लाखन धाकड़, गोविन्‍द मीना एवं लालू मीना के साथ मिलकर लुहांगी, लाठी से उसके साथ मारपीट की गई । इस घटना की रिपोर्ट पर से धरनावदा थाने में आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 195/25 धारा 118(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 109 बीएनएस का इजाफा किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए थे, साथ ही पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10,000/-रूपये इनाम की भी उदघोषणा की गई थी । प्रकरण में धरनावदा थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 29 अगस्त 2025 को एक आरोपी लाखन उर्फ लख्‍खा धाकड़ निवासी बेरखेड़ी रूठियाई थाना धरनावदा को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया गया था एवं प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी रखते हुए जिनकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सभी संभावित जगहों पर सघन दविशें दीं जा रही हैं । जिसके परिणाम स्वरुप बीते रोज मुखबिर सूचना पर प्रकरण में फरार एक और आरोपी फरीद उर्फ जमील पुत्र रमजान खान उम्र 40 साल निवासी खटीक मोहल्ला रूठियाई थाना धरनावदा जिला गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की तलाश जारी है । धरनावदा थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि विपिन तिर्की, प्रधान आरक्षक देवेन्‍द्रपाल सिंह सिकरवार, आरक्षक धर्मेन्‍द्र धाकड़, आरक्षक सत्‍येन्‍द्र गुर्जर, आरक्षक ऋषीकेश शर्मा, महिला आरक्षक प्रियंका एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!