Advertisement

इंटरस्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न

इंटरस्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न

पूर्णतः निशुल्क रही प्रतियोगिता
(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)


गुना । डिस्ट्रिक्ट गुना बैडमिंटन एसोसिएशन एवं युवराज क्लब गुना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन चैम्पियनशिप दिनांक 10 अक्टूबर को युवराज क्लब परिसर में प्रारंभ की गई थी जिसमें 20 स्कूलों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।
प्रतियोगिता के प्रायोजक प्रणय विजयवर्गीय के पिता एवं युवराज क्लब के दिवंगत सदस्य योगेश विजयवर्गीय की स्मृति में आयोजित चैम्पियनशिप के शुरुआती मुक़ाबले युवराज क्लब बैडमिंटन कोर्ट एवं ऑफ़ीसर्स क्लब कोर्ट में खेले गए जबकि फ़ाइनल मुक़ाबले युवराज क्लब बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न हुए ।
इस प्रतियोगिता की ख़ास बात यह रही कि हमारे द्वारा किसी भी स्कूल अथवा खिलाड़ी से किसी प्रकार की एन्ट्री फीस नहीं ली गई बल्कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागियों के खाने पीने की व्यवस्था भी संस्था की और से ही की गई , जो कि जनमानस में चर्चा का विषय है ।
प्रतियोगिता समापन के अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें युवराज क्लब के संरक्षक डॉ विष्णु गोयल , बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरपर्सन राजेश अग्रवाल , अध्यक्ष विजय सिंह परिहार , प्रायोजक प्रणय विजयवर्गीय सचिव संजय अग्रवाल आदि मंचासीन रहे एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जबकि शेष सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।
मंचासीन अतिथियों के अलावा क्लब के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश बंसल एवं मुरारी लाल शर्मा का भी पुष्पहारों से स्वागत किया गया ।
तदुपरांत चेयरपर्सन राजेश अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, अपने सारगर्भित उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा अल्प समय में एक शानदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो पूर्णतः निशुल्क है । उन्होंने कहा कि कई बार अच्छे खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते और वे नहीं जीत पाते , इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है अपनी मेहनत जारी रखें और अगले टूर्नामेंट में अपने आपको पूरी ताकत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु तैयार रखें , सफलता निश्चित आपके कदम चूमेगी । अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिता में दिन रात एक कर रहे पदाधिकारियों की मुक्त हृदय से सराहना की गई एवं सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । तत्पश्चात् संरक्षक डॉ विष्णु गोयल ने अपने उद्बोधन में अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपने होमवर्क पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । आजकल के खिलाड़ियों में स्टेमिना की कमी देखी जा रही है जिस और ध्यान दिया जाना अतिआवश्यक है
इसके पश्चात कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे युवराज क्लब के उपाध्यक्ष संजय तिवारी द्वारा पूरे टूर्नामेंट की कार्य योजना पर प्रकाश डालने हेतु बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ गौरव जैन को मंच पर आमंत्रित किया गया । चैम्पियनशिप के प्रोजेक्ट चेयरमेन साकेत जैन एवं को चेयरमैन विपुल अग्रवाल तथा गुरप्रीत सिंह अरोरा ने इस आयोजन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
वहीं कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राठौर द्वारा बारी बारी से विजेताओं को मंच पर आमन्त्रित किया गया ।
प्रतियोगिता के दौरान बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्यों ख़ासतौर पर नीलेश मुद्गिल ,अनिल ग्रोवर , राधेश्याम रजक , राहुल शर्मा आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया ।
पूर्णतः निर्विवाद प्रतियोगिता में अंडर 18 बॉयज में नवज्योत सिंह सूद लिटिल एंजल स्कूल उपविजेता रहे जबकि प्रथम स्थान पर रितिश जैन क्राइस्ट स्कूल ने बाजी मारी वहीं अंडर 18 गर्ल्स में उपविजेता रहीं एरीना क्लेमेंट और विजेता का ख़िताब हासिल किया आन्या जैन ने , दोनों ही ख़िताब वंदना कॉन्वेंट स्कूल की बालिकाओं ने जीते ।
अंडर 14 बॉयज के मुक़ाबले में आकाश गौतम वंदना कॉन्वेंट स्कूल उपविजेता रहे जबकि अब्दुल कादिर शांति पब्लिक स्कूल विजेता रहे वहीं गर्ल्स में शिफा खान मोती चिल्ड्रन स्कूल उपविजेता एवं रायसा जैन वंदना कॉन्वेंट स्कूल विजेता रहीं ।
अंडर 11 बॉयज में अभिराज सिंह सोलंकी वंदना कॉन्वेंट स्कूल उपविजेता रहे एवं वशिष्ठ गुप्ता शिशुपूंज स्कूल विजेता रहे वहीं गर्ल्स में इशानी अग्रवाल क्राईस्ट स्कूल उपविजेता रहीं एवं विहा अग्रवाल ने विजेता का ख़िताब जीता ।
अंडर 7 बॉयज में द्रविक जैन उपविजेता बने एवं विजेता का ख़िताब अनवित जैन ( दोनों ही क्राइस्ट स्कूल ) ने हासिल किया वहीं गर्ल्स में उपविजेता एमाइरा जैदी वंदना कॉन्वेंट स्कूल एवं विजेता रिद्धी अग्रवाल क्राइस्ट स्कूल रहीं , सभी मुक़ाबले वेहद दिलचस्प रहे
बॉडी टेम्पल की ओर से एक विशेष पुरस्कार “प्लेयर ऑफ द फ्यूचर” अंडर 7 द्रविक जैन को दिया(मध्य प्रदेश गुना रिपोर्टर अभिषेक शर्मासत्यार्थ न्यूज़)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!