महाराजगंज, डीएम और एसपी ने खोला मां भगवती का पट,किया पूजा,आरती*
महाराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा तथा पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने,दुर्गा पूजा पांडाल में पहुंच कर जगत जननी मां भगवती का पट खोला,इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चन कर आरती किया।
घंटा घर चौक स्थित दुर्गा पूजा पांडाल एवं राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित,दुर्गा पूजा पांडाल में ब्राह्मणों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच,जगत जननी मां भगवती का पट खोलकर पूजा अर्चना कर दोनों अधिकारियों ने महाआरती किया।
शहर एवं कस्बाई क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्रि के सप्तमी तिथि को मां दुर्गा का पट खोला गया।कहीं – कहीं दिन में तो कहीं – कहीं रात्रि के समय पट खोले गए।
जैसे ही मां दुर्गा के पट सप्तमी तिथि में खुले की,पूजा पंडालों में घण्ट – घड़ियालों की आवाज के साथ मां शेरावाली के गगनभेदी जयकारों से पूजा पांडाल गूंज उठा,और देवी भक्त तथा श्रद्धालु आतिशबाजी कर मां भगवती दुर्गा एवं नवरात्रि पर्व का स्वागत किया।
खुटहा बाजार,गांगी बाजार,नगर पंचायत क्षेत्र पनियरा,नगर पंचायत आनंद नगर, मुजुरी,परतावल,निचलौल,सिसवा,नौतनवा,कोल्हुई,सिंदुरिया,
मिठौरा,धानी आदि क्षेत्रों में मां दुर्गा के पट सप्तमी तिथि में खुले।
नवरात्रि पर्व की धूम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक देखने को मिल रही है। जो धीरे – धीरे अपने अंतिम की ओर अग्रसर भी हो रहा है।पूरा वातावरण एवं माहौल भक्तिमय बना हुआ है।वातावरण में धूप,अगरबत्ती,नेवैद्य,कपूर की भीनी – भीनी खुशबू जहां वातावरण को सुगंधित कर रखा है,वहीं दिल को एक भक्ति का मीठा अहसास करा रहा है।
सुबह – शाम देवी पूजा पांडालों में होने वाले पूजा और ब्राह्मणों द्वारा उच्चारित मंत्र की ऋचाएं वायुमंडल में आध्यात्मिकता का रस संचार कर रहा है।
जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा दुर्गा मंदिर,लक्ष्मीपुर देउरवा स्थित जगत जननी मां दुर्गा एवं महराजगंज मुख्य कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर देवी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से भरा हुआ है।शहर,गांव से देवी भक्त एवं श्रद्धालु,अपने – अपने क्षेत्रों के पूजा पांडालों एवं देवी मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं।
इस दौरान पूजा पांडालों एवं देवी मंदिरों के आसपास मेले का भी आयोजन किया गया है। जहां बच्चे एवं महिलाएं अपने जरूरत की सामान तथा खिलौने खरीदते नजर आए।