रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : फतेहपुर में पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।खागा के पक्का तालाब मंडवा निवासी 52 वर्षीय चांदबाबू आतिशबाजी का काम करता था। असोथर के सातों पीत में गांव किनारे बाग में कारखाना है, जिसमें वह परिवार सहित पटाखा बनाने का काम करता था। दिवाली के लिए उसने भारी मात्रा में बारूद एकत्र किया था। चांदबाबू शुक्रवार शाम पटाखा बनाने के दौरान औजार से रस्सी काट रहा था, तभी अचानक चिंगारी उठी और तेज धमाका हुआ। चांदबाबू, उसका 14 वर्षीय बेटा आसियान और 16 वर्षीय भतीजा फैज बुरी तरह से झुलस गए। परिजन बिना किसी को सूचना दिए घायलों को फतेहपुर के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आसियान की मौत हो गई। परिवार वालों ने उसका शव दफन कर दिया। हालत बिगड़ने पर बाकी दोनों को कानपुर ले गए जहां शनिवार दोपहर को चांदबाबू ने भी दम तोड़ दिया।