प्रतापगढ/लीलापुर
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी मुठभेड़ में दबोचा
➡️वारदात के 24 घण्टे के भीतर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
➡️दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध प्रतापगढ़ पुलिस की सख्त कार्यवाही
➡️एसपी ने स्वाट और थाना लीलापुर को दिये थे कार्रवाई के निर्देश
➡️पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल
➡️नाबालिक से दुष्कर्म, हत्या का प्रयास व पॉक्सो एक्ट में था वांछित
➡️अभियुक्त अनिल गुप्ता पुलिस व स्वाट टीम से हुई मुठभेड़ में घायल
➡️थाना लीलापुर के भागीपुर कमौरा सँई नदी पुल के पास हुई मुठभेड़
➡️घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साइकिल व तमंचा बरामद
➡️घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार को सीएचसी लालगंज भेजा
प्रतापगढ़ । मां के साथ खेत में काम करने गई नाबालिग किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ में दबोच लिया है। थाना लीलापुर पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिये सीएचसी लालगंज भेजा गया है। अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
रविवार को हुई थी घटना-
घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 06.10.2024 को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत देवली बहलियान में एक नाबालिक लड़की के साथ आरोपी अनिल गुप्ता द्वारा दुष्कर्म कर हत्या करने का प्रयास किया गया था । प्रतापगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से महज 24 घण्टे के भीतर आज सोमवार दिनांक 07.10.2024 को स्वॉट टीम व थाना लीलापुर पुलिस द्वारा थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत भागीपुर कमौरा साँई नदी पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्गत धारा 64,109 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिल गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी देवली बेलहियान थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में गोली लगी । घायल को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है ।
एसपी ने दिये त्वरित कार्रवाई के निर्देश-
दिनांक 06.10.2024 को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवली में 01 नाबालिक लड़की के साथ घटित घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के साथ तत्काल मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के संबंध सभी पहलूओं की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर सभी को जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत सख्त व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये थे।
सई नदी पुल के पास हुई मुठभेड़-
इलेक्टॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रान्तर्गत भागीपुर कमौरा सई नदी पुल के पास एक मोटर साइकिल को संदिग्ध पाकर रोकने का प्रयास किया गया । जिसके द्वारा बचने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में अन्तर्गत धारा 64, 109 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त अनिल गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी देवली बेलहियान थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के दाहिने पैर के नीचे गोली लगी है । घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया है ।
घायल/वांछित अभियुक्त का नाम –
अनिल गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी देवली बेलहियान थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी- घायल अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुआ है ।
कारवाई करने वाली पुलिस टीम में-
थाना लीलापुर पुलिस – प्रभारी निरीक्षक लीलापुर नरेन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0 शैलेश यादव , म0उ0नि0 ज्योति सिंह , हे0का0 अजय प्रजापति, का0 विजय यादव, का0 आशुतोष यादव, का0 सुनील यादव, का0 योगेश चौधरी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
स्वॉट टीम – प्रभारी स्वॉट उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय टीम हे0का0 राजीव कुमार ,हे0का0 मोहित राज यादव ,का0 अरविन्द दूबे, का0 श्रीराम सिंह, का0 राजेंद्र कुमार, का0 आशुतोष पाण्डेय जनपद प्रतापगढ़ ।
सर्विलांस टीम ।
बयान – महिला अपराधों की रोकथाम एवं महिला अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत सख्त कार्यवाही करने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस कटिबद्ध है । महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्तर पर शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है । महिलाओं एवं बच्चिओं के साथ आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही जारी रहेगी ।
-डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ