बाराबंकी विदेश भेजने के नाम पर ठगी का सिलसिला थम नही रहा_
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
झांसा देकर हड़पे 1लाख 20 हज़ार रुपये*
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी विदेश भेजने के नाम पर ठगी का सिलसिला थम नही रहा_
सफदरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रोजगार के लिए सउदी अरब भेजने के लिए परिचितों को एक लाख 20 हजार रुपये दिये। लेकिन विपक्षी ने पीड़ित को वीजा नहीं दिया। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
सफदरगंज थाना के कन्धईपुर मजरे रसौली गांव निवासी मो. रिजवान पुत्र स्व. शाहबान ने बताया कि करीब एक साल पहले वह अपने रिश्तेदार शहाबुद्दीन व मुखिया पुत्रगण मुस्तफा निवासी मोहल्ला रईस कटरा कस्बा व थाना जैदपुर से अच्छे संबंध होने के कारण मिला था। रोजगार के लिए सउदी अरब भेजने के लिए उसने दोनों को एक लाख 20 हजार रुपये दिये थे। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी ने उसे वीजा नहीं दिया और रुपये हड़प लिए। 25 सितंबर को रसौली चौराहा पर उन दोनों आरोपियों से मुलाकात हुई। पीड़ित ने रुपये मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी व उसके साथ मारपीट की।