सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
3 वर्षीय लापता बच्ची खेत पर मिली, पिता ने करायाअपहरण का मुकदमा दर्ज-
अब तक नहीं हुई दुष्कर्म की पुष्टि-
भीलवाड़ा _शाहपुरा
शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में 3 साल की बच्ची के लापता होने के बाद दूसरे दिन अपने खेत पर मिली। खेत पर बच्ची को कौन ले गया, खेत पर बच्ची कैसे पहुंची? कहीं ऐसे तथ्य जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि अभी इस मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। मेडिकल बोर्ड से बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इसी बीच पुलिस ने बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शक्करगढ़ थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा गांव के निकट 3 साल की बच्ची गुरुवार शाम 6:00 बजे घर के बाहर खेल रही थी जो लापता हो गई ।इस घटना से परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी दहशत में आ गए।
पुलिस व ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। डॉग्स स्क्वाड की मदद ली गई। इस दौरान मिले संकेतो के आधार पर रेस्क्यू टीम ने कुए का पानी तुड़वाकर तलाशी ली लेकिन कुएं में बालिका नहीं मिली। लेकिन तलाश जारी रखी गई ।घटना के करीब 15 घंटे बाद शुक्रवार सुबह बालिका घर से 500 मीटर की दूरी पर सिजारे के खेत में बालिका सकुशल मिली।
इसके बाद महिला चिकित्सक द्वारा आशंका जताने पर जहाजपुर ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल ले जाने की सलाह दी पुलिस ने बच्ची का यहां अस्पताल में तीन डॉक्टर की मेडिकल टीम से बालिका का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया अभी परीक्षण की रिपोर्ट नहीं मिली है ऐसे में दुष्कर्म जैसी घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलिस ने इस संबंध में अपहरण के संदेह में कुछ लोगों से पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया है संदिग्धों से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
बच्ची के गांव में शनिवार को भी साइबर व अजमेर से आई अफ एस एल टीमों ने छानबीन की। साइबर सेल टीम बीटीएस डाटा कलेक्ट कर छानबीन करेगी क घटना के दिन संदिग्धों की लोकेशन कहां थी? और किन लोगों से बात हुई? फिलहाल पुलिस जांच जारी है।