• भाजपा अंग्रेजों का दलाली करती रही है देश के लिए कुछ नहीं किया : सिद्दीकुल्ला चौधरी
बर्दवान : देश जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई कर रही थी देश के नौजवान, क्रांतिकारी अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे तब ये भाजपा, आरएसएस के लोग अग्रेजों की दलाली करते थे। इन लोगों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है आज इनके नेता देश भक्ति का पाठ पढ़ाते है। ये कथन है राज्य के ग्रंथागार मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी का गुरुवार को पूर्व बर्दवान जिले के मंतेश्वर के माल डांगा बस स्टैंड के पास तृणमूल कांग्रेस की ओर से दुर्गापूजा के मद्देनजर वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिन करीब पंद्रह सौ गरीब लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। वही स्कूली बच्चों को बैग आदि दिया गया। इस दिन दल के अन्य नेता गण आदि मौजूद थे। मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने भाजपा के खिलाफ जमकर निशाना साधा।