रिपोर्टर- मुरारी कुमार
राज्य -बिहार
जिला- लखीसराय
जन सुराज पार्टी का हुआ औपचारिक ऐलान
पटना के वेटरनरी कॉलेज में दो अक्टूबर को प्रशांत किशोर की अध्यक्षता में जन सुराज पार्टी की रैली में लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर पंचायत से सरपंच विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में लगभग दो हजार जन समर्थकों ने भाग लिया, तैयारी में समीक्षा को लेकर पार्टी कार्यालय मे बैठक किया गया।
जन सुराज पार्टी की स्थापना, लखीसराय से लगभग 60,000 लोग पटना के वेटरनरी कॉलेज मे जन सुराज पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए l बिहार के सभी जिलों से अपने समर्थकों के लिए पार्टी के प्रमुख अध्यक्ष के द्वारा गाड़ी से लेकर खाने की व्यवस्था की गयी थी l
इसमें लखीसराय के बल्लोपुर पंचायत से सरपंच विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दो अक्टूबर को पार्टी का घोषणा हुई। इस रैली में पटना के वेटरनरी कॉलेज में कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया वह समर्थकों के लिए जगह छोटा पड़ जाएगा। पहले से गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम के लिए जगह नहीं मिला, जिसके बाद वेटनरी कॉलेज मे ही कार्यक्रम को आयोजन करना पड़ा l
लखीसराय के बल्लोपुर पंचायत से जन सुराज पार्टी के नेतृत्व कर्ता श्री विजय कुमार शुक्ला ने मतासी गांव से कई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
श्री विजय कुमार शुक्ला उर्फ टिंकू जी ने बताया कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्य बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल कराने हेतु समाज के सही लोगों को साथ लेकर एक नया दल बनाना जो समाज के सभी स्तर पर लोगों के साथ मिलकर व्यवस्था परिवर्तन सुनिश्चित करे ताकि बिहार के बच्चों का भविष्य बेहतर होl”
वही कुछ रैली के दिन अर्थात 2 अक्टूबर 2024 को जन सैलाब देखने को मिल रहा था, भीड़ इतनी थी चारों तरफ समर्थकों की, कि चौक चौराहों पर राजनीतिक पार्टी जन सुराज के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह ट्रैफिक जाम को छुड़ाते नजर आ रहे थे l और हर जगह जन सुराज का बैनर लगी गाड़ियां लगी हुई नजर आ रही थी, रैली में बूढे,बच्चे, युवा, युवतियाँ तथा हर वर्ग के लोग कुछ गाड़ियों से तो कुछ पैदल ही कोसों दूर चलकर आयोजन स्थल पर पहुँच रहे थे l अपने देश और बिहार से बाहर रह रहे जन सुराज पार्टी के समर्थन में युवाओं ने वीडियो भी साझा किए हैं,
बताते चलें कि लखीसराय के बल्लोपुर पंचायत से जन सुराज पार्टी के नेतृत्व कर्ता श्री विजय कुमार शुक्ला निःस्वार्थ भाव से लोगों से मिलकर अक्सर उनकी भविष्य के हित के लिए कार्य करते आये हैं l चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर बिहार में नई जन सुराज पार्टी का गठन किया है। मनोज भारती इसके पहले अध्यक्ष हैं। पार्टी के झंडे में महात्मा गांधी के साथ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी।