न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
त्यौहारों के मद्देनजर थाना स्तर पर आयोजित हुई शांति समीति की बैठकें
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना एसपी संजीव कुमार सिंहा द्वारा आगामी त्यौहारों नवरात्रि महोत्सव, दशहरा, दीपावली आदि को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समीति की बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रुप से थाना स्तर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, नवदुर्गा झांकी आयोजकों आदि के साथ शांति समीति बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । बैठकों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आगामी सभी त्यौहार लोगों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने की समझाइश देते हुए आमजन को त्यौहारों के संबंध में निर्देश दिए। जिसमें जिले में त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मनाएं एवं विभिन्न वर्गों एवं समाज के मध्य सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72