किशनपुर सुपौल प्रखंड के अंदर कोसी बांध के भीतर के लोगों के लिए पूर्वी तटबंध पर लगाए गए राहत शिविर में खाना पूर्ति हो रहा है ।

कोसी बांध के ऊपर एक दर्जन के आसपास शिविर का संचालन किया जा रहा है । जहां सिर्फ खाना पूर्ति का कार्य किया जा रहा है। एक ही जगह पर कई शिविर का संचालन किया जा रहा है । जबकि शिविर का स्थान अधिकारी द्वारा ही चिहित किया जाना चाहिए था ।लोगो की सुविधा को दरकिनार करते हुए शिविर संचालक दूसरा अपने सुविधा के अनुसार शिविर खोल दिया है ।जिसमे दूर वाले बाढ़ पिरीत को जाने आने में समस्या बना हुआ है ।

कई ऐसे शिविर है जहां टेंट तो दूर रोशनी तक का भी प्रबंध नहीं है । साफ सफाई के नाम पर नग्न है ।लोगों को पानी पीने की समस्या बना हुआ है ।लोगों को खाना खाने के लिए कचरा के बीच में ही भोजन करना पड़ता है। खाना की क्वालिटी भी अच्छा नहीं है। लगभग शिविर में आलू सोयाबीन एवं पतला दाल तथा घटिया चावल दिया जा रहा है। बच्चे एवं बुजुर्गों के लिए चाय तथा नाश्ता की सुबह में कोई व्यवस्था नहीं दिया जाता है। लोग खुले आसमान के बीच धूप और पानी के बीच विगत चार दिनों से कोसी बांध के ऊपर रहने को विवश है। संचालक द्वारा 200 लोगों के बजाय 2000 लोगों का रिपोर्ट किया जाता है। जिसमें प्रतिनियुत शिविर प्रभारी एवं सरकारी कर्मी भी इस खेल में शामिल है ।
पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार


















Leave a Reply