विजय प्रजापत की रिर्पोट
रिंगनोद में नवरात्र महोत्सव को लेकर कई जगह गरबा पंडाल की तैयारी की जा रही है।*
नगर में इस अवसर पर कई धार्मिक आयोजन आयोजित होंगे। चारभुजा मंदिर चौक, मेन चौपाटी अंबिका मंदिर,योगमाया मंदिर प्रांगण, जवखेड़ी गेट, आदि जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे। सभी धार्मिक आयोजन धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी भक्तों द्वारा की जा रही है। शिव शक्ति अंबिका गरबा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव पर 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
प्रतिदिन 21 जोड़ों द्वारा महाआरती एवं डांडिया रास रात्रि 8.30 बजे से शुरू होगा। साथ ही नवचंडी पाठ एवं घट स्थापना, डांडिया रास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शस्त्र पूजन काकड़ा आरती, छप्पन भोग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे