किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने धरना प्रदर्शन के लिए मांगी अनुमति
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

आज सोनभद्र के किसानों के साथ दोहरा रवैया सरकार का जो चल रहा है आज भी चन्दौली में धान की खरीद चालू है पर सोनभद्र में पिछले वर्ष एक लाख. बीस हजार मीट्रिक टन धान खरीद की गयी जबकि इस वित्तीय वर्ष में एक लाख तीन हजार मिट्रिक टन खरीद कर किसानों के धान की खरीद अचानक बन्द कर दी गयी जो सरासर गलत है क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पैदावार अधिक होने के बावजूद भी इस तरह का निर्णय किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है और इस तरह के अन्याय को किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा जल्द से जल्द खरीद पुनः शुरू की जाय इस विषय पर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा सोमवार को विजयगढ, रामगढ़ जो जनपद के धान का कटोरा कहा जाता है वही के रामगढ़ के क्रय केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सूचना प्रसाशन को पत्र के माध्यम से किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्र ने दिया है।
















Leave a Reply