किशनपुर सुपौल शिविर के नाम पर किया गया खानापूर्ति
पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार
,,,कोसी बांध पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों को भोजन एवं पॉलीथिन नहीं देने को लेकर सोमवार की सुबह थरिया रेलवे फाटक के समीप सहरसा से लहरियासराय 05544 जाने वाली ट्रेन को रोक कर उनके आगे बैठकर प्रशासन की नाकामी का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।करीब ढाई घंटा तक ट्रेन को रोक कर रखा गया। ट्रेन के आगे बैठे बाढ़ पीड़ितों में महिला एवं पुरुष के द्वारा कहा जा रहा था कि शनिवार के साम में ही घर छोड़कर कोसी बांध पर पहुंच गया हूं। लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा किसी प्रकार का सहायता आज तक हम लोगों को नहीं दिया गया है । हम लोगों को नहीं खाना दिया गया है ।
नहीं पॉलिथीन दिया गया है। खुले आसमान के नीचे धूप और पानी के बीच जीवन काट रही हूं । गांव से निकलने के लिए बार-बार फोन करने के बावजूद भी एक भी नाव नहीं भेजा गया । भाड़ा देकर नाव पर किसी तरह कोसी बांध तक पहुंच पाया हूं । जाम की सूचना पाकर डीएसपी सह थाना प्रभारी नीतू सिंह ,इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय प्रसाद तथा अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी के अलावे रेलवे के पुलिस से अधिकारी महेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, ए एस आई पुलिस बबलू शर्मा ,सत्येंद्र तिवारी, ललन सिंह ,आर के ठाकुर ,सहित अन्य पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचकर धरना में बैठे लोगों को समझा बूझकर किसी तरह शांत करते हुए ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया गया।
पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार