रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया के छात्र छात्राओं ने किया , औद्योगिक भ्रमण जल उपचार संयंत्र ( WTP) में पानी की शुद्धिकरण की प्रक्रिया
लाबरिया – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाबरिया में आज दिनांक 30/09/2024 को ब्यूटी एण्ड वेलनेस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के छात्र छात्राओं को प्राचार्य लाभू चारण, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी हिना मिस्त्री, जनशिक्षक अश्विनी कुमार शर्मा, अनिल जायसवाल और समस्त शिक्षको के मार्गदर्शन व्यवसायिक प्रशिक्षक श्रीमती माधुरी द्विवेदी और श्री गणपत औसारी के द्वारा लाबरिया स्थित जल जीवन मिशन पर ले कर गए जहां जे पी गनोटे, अंकित पुरोहित, दीपक तोमर एवं उनके समस्त स्टाफ के द्वारा बच्चों को जल के शुद्धिकरण की विधि बताई किस प्रकार केशकेड इरिएटर से होकर पानी को 10 प्रोसेस से निकालकर शुद्ध किया जाता है सभी मशीन केमिकल और विधि को विस्तार से बताया गया