Advertisement

बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं

और पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि समस्तीपुर पुलिस का इकबाल ही समाप्त हो चुका है। इस बार बदमाशों ने बिहार के समस्तीपुर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां समस्तीपुर के रारियाही में अपराधियो ने मुर्गा फार्म व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यवसायी को उन्ही के मुर्गा फार्म से 100 मीटर की दूरी पर गोली मारी गयी। गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए पटना ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान हलई ओपी थाना छेत्र के रारियाही के राजेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। जो मुर्गा फार्म चलाते थे।
इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लचर पुलिसिया व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि समस्तीपुर में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है और यही कारण है कि मुर्गा फार्म व्यवसायी राजेश कुमार सिंह की हत्या कर अपराधी हथियार फरार हो गये। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर है। अब देखना होगा कि समस्तीपुर की पुलिस कब तक हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!