सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
मांडलगढ़ में व्यापार मंडल के चुनाव में लोकतांत्रिक ढंग से हुआ मतदान
नीरज जोशी 33 वोटो से जीते _
भीलवाड़ा_
मांडलगढ़ में हुए व्यापार मंडल के चुनाव में सीधी टक्कर में नीरज जोशी ने वर्तमान अध्यक्ष के.पी.सिंह को 33 मतो से हराया ।
पिछले सप्ताह भर से चुनावी माहौल में निर्विरोध चुनाव कराने को लेकर सहमति के प्रयास किये जा रहे थे । लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के बाद पर्दे के पीछे राजनीतिक गतिविधियों की आहट की झलक नजर आने लगी । इसी के चलते मामला रोचक होता गया ।
दुसरी तरफ चर्चाओं का दौर बाहरी और स्थानीय के मुद्दे पर भी आ गया । नीरज जोशी के स्थानीय होने तथा के.पी.सिंह के बाहरी होने का अंदर खाने चुनावी प्रचार भी गुपचुप चलता रहा ।
इसी बीच पर्दे के पीछे की राजनीति में चुनावी रणनीति चलने लगी और दो दिन पहले से नीरज जोशी के पक्ष में माहौल बनता दिखाई देने लगा । पालिका के , वार्ड नं. 2 के पार्षद पवनेश ओस्तवाल ने अपने ही वार्ड के नीरज जोशी के पक्ष में रणनीति बनाकर अध्यक्ष पद की जीत में अहम् भूमिका निभाई और जोशी 33 मतो से विजयी रहे ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने जाने पर नीरज जोशी ने मांडलगढ़ विधानसभा के विधायक गोपाल खंडेलवाल से मुलाकात की और कहा कि वे व्यापारियों के हितार्थ कार्य करने के लिए हर समय तत्पर रहेगें ।
विधायक गोपालखंडेलवाल ने भी जोशी को बधाई देते हुये कहा की वे व्यापारियों की भावनाओं के अनुरूप निस्वार्थ और जागरूक रहकर कार्य करे ।
विधायक खंडेलवाल ने भी अपनी और से व्यापार मंडल को सहयोग देने का भरोसा दिलाया ।