संवाददाता- धर्मेंद्र कुमार
राईजिंग राजस्थानः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
राईजिंग राजस्थानः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 के तहत डीडवाना-कुचामन जिले के स्तर पर दिनांक 22.10.2024 को जिला इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है एक दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में जिले के प्रस्तावित निवेशकों के साथ डवन् साईन किए जाएंगे। इस दौरान जिले के प्रमुख उद्यमों एवं एमएसएमई की उत्पादित उत्पादों की प्रदशर्नी भी लगाई जाएगी। जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए दिनांक 30.09.2024 को जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जिले की विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। श्रीमान् जिला कलक्टर महोदय ने डीडवाना-कुचामन जिले के अप्रवासी राजस्थानी उद्यमियों से संपर्क कर उन्हें अपने गृह जिले में स्थानीय संभावनाओं के अनुरूप निवेश करने बाबत् प्रोत्साहित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीडवाना-कुचामन जिले में खनन, मार्बल, मार्बल हेण्डीक्राफ्ट, सॉल्ट एवं एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेष की अत्यधिक सम्भावना है। साथ ही यहां पर षिक्षा, स्वास्थय, उर्जा, पषुपालन एवं अन्य क्षेत्रों में निवेष की अत्यधिक संभावना है। इस दौरान जिला कलक्टर महोदय ने सभी संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित हित धारकों के साथ निवेष के लिए डवन् साईन करने के लिए निर्देषित किया गया। साथ ही उन्होने बताया कि इन्वेस्टमेंट समिट राज्य सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। आने वाले समय में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने विभिन्न एसोषिएषन के प्रतिनिधियों को स्थानीय औद्योगिक संभावनाओं के अनुरूप निवेषकों एवं उद्यमियां के साथ संवाद कर अत्यधिक संख्या में स्थानीय महत्व की इकाईयां स्थापित करने के लिए प्रेरित करने हेतु कहा। विभिन्न एसोसिएषन संघो के प्रतिनिधियों श्री भागुराम आवंला, श्री दिनेष जांदू, श्री अब्दूल गफूर चौहान, श्री दिनेष सुल्तानिया, नितेष जैन, श्री गोविन्द शेषमा आदि ने जिले के औद्योगिक विकास की संभावनाओं के साथ-साथ निवेष से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही जिला कलक्टर महोदय ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं विभिन्न एसोषिएषन के प्रतिनिधियों को 22 अक्टूबर को होने वाले जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के अधिक से अधिक प्रचार और नए निवेषकों के उद्यम स्थापित करने के लिए आवष्यक सरकारी सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध करवाए जाने बाबत् निर्देषित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर, श्री महेन्द्र मीना ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं एसोसिएषन के प्रतिनिधियों से वास्तविक रूप से धरातल पर उतरने वाले व्यवहार्य परियोजना के निवेषकों के साथ अधिक से अधिक संख्या में डवन् करने बाबत् निर्देषित किया। अन्त में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, नागौर, श्री बजरंग सांगवा ने कहा कि जिले के औद्योगिक विकास से यहां के सामाजिक और आर्थिक विकास को प्रगति मिल सकेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर, डीडवाना-कुचामन श्री महेन्द्र मीना, महाप्रबंधक श्री बजरंग सांगवा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, रीको, श्री जेपी शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री नवेन्दू चौधरी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी श्री मुन्नालाल काला तथा श्री हरेन्द्र बेनीवाल साथ ही जिले के विभिन्न स्वायत शासन विभाग के अधिकारीगण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।