जयपुर ग्रामीण
( नि . सं .) रमाकांत भारराज
सड़क पर कचरे के ढेर, नगर निगम ग्रेटर की कोई कार्रवाई नही
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नं 114 रानियां बन्ध्या त्रिहाये पर कचरे के ढेर लग रहे है। इसके चलते आम आदमी के स्वास्थ्य एवं पर्यावर्ण पर बुरा असर पडता है। दिनों – दिन कचरा बढ़ता जा रहा है। इस जिहाये का जायजा लिया जाये तो चारो तरफ मीठ की थडिया लगी हुई है । जिसका कचरा बोरो मे भरकर त्रिहाये पर डाल दिया जाता है। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर बदबू से परेशान हो कर . बीमारी का शिकार होजाते है। साथ ही आस पास के निवासीयो की भी यही शिकायत है इसी माह निगम की मेयर डॉ सोम्या गुर्जर ने निगम के 150 वाड़ो के लिए स्वच्छता का अभियान का शुभारभ किया था जो 2 अक्टूबर तक चलाया गया है। देखो कब………
स्थानिय जन प्रतिनिधि सांसद, विधायक, पार्षद एवं प्रशासन आंखे मुंद कर बैठा है । आम आदमी के स्वास्थ्य का फिक्र नही है।
आम आदमी की पुकार
वार्ड -114