जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला -अलवर
निशा शर्मा की अध्यक्षता में विधायक देवी सिंह शेखावत का जन्मदिन मनाया गया

निशा शर्मा ने कविता के माध्यम से विधायक देवी सिंह शेखावत को बधाइयां दी आपका जन्मदिन आया मेरा मन खुशियों से लहराया है यही प्रार्थना आपसे स्टूडेंट से आप जियो हजारों साल दिन हो 50000 आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम राम है आप राम कहूं या कृष्णा पूर्ण नाम है माता जी की राजदुलारे हो पिताजी के आंख के तारे हो शशि बाला दीदी के प्राण आधार हो देवी सिंह शब्द की शक्ति बहुत गंभीर है शब्द से बढ़कर आपका तेज है सेवक गोपाल को रक्षा सनातन धर्म के रक्षक हैं आप परम संत परम ज्ञानी परम योगी मानवतावादी रचनाकार साहित्यकार महिमा अपरंपार आपकी जन्मदिन मुबारक हो निशा शर्मा की तरफ से देवी सिंह शेखावत के जन्मदिन पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई का कार्यक्रम रखा गया पेड़ पौधे लगाए गए और गौ माता को चारा खिलाया गया पूजा अर्चना की गई जिसमें सभी सदस्य उपस्थित रहे

















Leave a Reply