ब्लाक कांग्रेस घाटोल की बैठक सभा में बदली -मोदी के लिए 2025 मुसीबत भरा अर्जुनसिंह बामनिया
बांसवाड़ा पूर्णानन्द 9414267596
बांसवाडा/ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घाटोल की विशाल बैठक भाटिया महादेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा की मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूँ लेकिन 2025 प्रधानमंत्री के लिए मुसीबत का वर्ष है. बामनिया ने कहा की आगामी पंचायतराज चुनाव में कांग्रेस के ही जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य जीतेंगे और हमारा ही जिलाप्रमुख और सभी प्रधान बनेंगे. उन्होंने कहा की जो पार्टी का काम करेगा उसे टिकट दिया जायेगा. घाटोल विधायक पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा ने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है
आए दिन बड़े अपराध की खबरें आ रही है कोई सुनने वाला नहीं है उन्होंने कहा की जिले में फसलों का खराबा हो गया है जिसकी गिरदावरी करके मुआवजा दिलवाने की जरुरत है. जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र पंडया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की सन्गठन को मजबूत करने की जरुरत है घाटोल ब्लाक में सन्गठन दमखम से कार्य कर रहा है . बैठक को कार्यकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने सम्बोधित करते हुए कहा की इस क्षेत्र में कांग्रेस को लेकर बहुत उत्साह है हमने बैठक में इतनी विशाल संख्या में कार्यकर्ता पहली बार देखे. ब्लाक अध्यक्ष अजित मुन्गानिया ने कहा की यह बैठक आनेवाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार का चयन कर एकता के साथ उसका सहयोग कर जिताने के लिए बुलाई है सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को पूरी मदद करनी है. जिला सोशल मिडिया प्रभारी भारत दोसी ने बताया की बैठक में अति विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष नेमीचंद जैन, योगपाल सिंह,प्रधान हरकू देवी,गीता देवी पटेल,जीतेंग भाई,देवीलाल,धुलजी भाई,जिला परिषद् सदस्य गोतम लाल राणा, मंडल अध्यक्ष प्रभुलाल,परमेश्वर कलाल, संजय,रमेश, रकमचंद आदि ने भी स्म्बोधित किया बैठक में महावीर पूरी,देवीचंद सुथार,बापूलाल,नटवर बरोड़,रामचन्द्र निनामा,अमरा डिन्डोर, पूंजा डिन्डोर,नानजी खराडी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्थित रहे.