शिवम सिंह
रीवा।रीवा राज्य के ऐतिहासिक युद्ध स्थल संग्राम तीर्थ नैकहाई में ब्रह्मर्षि विश्वामित्र लोकसेवा संगठन व संग्राम तीर्थ नैकहाई के संयोजक पूर्व जनपद अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में पितृ पूजन कर अमर शहीद वीर बलिदानियों को पूजा अर्चना कर तिलांजलि अर्पित की गई। यह रीवा राज्य के ऐतिहासिक युद्ध सन् 1796 में नायक की दस हजार सेना से 200 सैनिकों ने युद्ध कर नायक का सिर काटकर विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध की एक एक पल की जानकारी महारानी कुंदन कुवरि किला में बैठकर ले रही थी। रीवा राज्य के दो ऐतिहासिक युद्ध हुए 1703 मे बुंदेला युद्ध,1796 में नायक के साथ हुए युद्ध ऐतिहासिक युद्ध रहें हैं। उन सभी शहीद वीर बलिदानियों को पितृपक्ष में पूजा अर्चना कर तिलांजलि दी गई।पितृ पूजन कार्यक्रम में रायपुर, कर्चुलियान,डिहिया,नौढिया,नौगां व,मनगवां,इटमा,भटलों,डिहिया उर्फ नरसिंहपुर,सिलपरा,कस्तरी, जबलपुर,महसांव,गोविंदगढ़, रीवा के वीर बलिदानियों के वंशज पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
















Leave a Reply